Twitter Blue इस दिन होगा रिलॉन्च, मस्क का ऐलान, नए-पुराने सभी अकाउंट्स को ब्लू टिक के लिए देने होंगे पैसे

Twitter Blue इस दिन होगा रिलॉन्च, मस्क का ऐलान, नए-पुराने सभी अकाउंट्स को ब्लू टिक के लिए देने होंगे पैसे

Elon Musk ने हाल ही में Twitter Blue लॉन्च किया था. लेकिन, फेक अकाउंट्स के वेरिफाइड होने के बाद इसको दो दिन में ही बंद करना पड़ा. अब कंपनी दोबारा इसको लॉन्च करने वाली है. इसके अलावा Elon Musk ने साफ कर दिया है ट्विटर ब्लू टिक के लिए सभी को पैसे देने होंगे.

Twitter को खरीदने के बाद Elon Musk लगातार इसमें बदलाव कर रहे हैं. लेकिन, कुछ चीजें फायरबैक भी कर जाती हैं. कंपनी ने हाल ही में Twitter Blue सब्सक्रिप्शन फीचर जारी किया था. इससे यूजर्स 7.99 डॉलर देकर ब्लू टिक और दूसरे फीचर्स हासिल कर सकते थे.

लेकिन, कई फेक अकाउंट्स ने भी अपने ट्विटर हैंडल को वेरिफाई करवा लिया था. इन फेक हैंडल्स से कई गलत ट्वीट्स भी किए गए. इसके बाद इस फीचर को कंपनी ने बंद कर दिया था. अब कंपनी ट्विटर ब्लू को रिलॉन्च करने की तैयारी में है. इसको 29 नवंबर को फिर से जारी किया जाएगा.

इसकी जानकारी एलॉन मस्क ने ट्वीट करके दी है. Twitter Blue के रिलॉन्च को लेकर मस्क ने कहा है कि वेरिफाइड नाम को चेंज करने पर ब्लू टिक हटा दिया जाएगा जब तक कंपनी इसको कंफर्म नहीं कर लेती है. लेकिन, कंपनी ने हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ऐसे में इस कन्फर्मेशन के लिए कंपनी के पास वर्कफोर्स की कमी हो सकती है. 

Musk ने एक ट्वीट के रिप्लाई में ये भी कहा कि सभी अपडेड लीगेसी ब्लू चेकमार्क को कुछ महीने में हटा दिया जाएगा. यानी जिन अकाउंट्स के पास पहले से वेरिफाइड ब्लू टिक है उनको इसे जारी रखने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना ही होगा. 

इस बात को मस्क पहले भी कई बार बता चुके हैं. उन्होंने ट्विटर की कमान संभलाने के बाद ही कन्फर्म कर दिया था कोई भी सब्सक्रिप्शन चार्ज देकर ब्लू टिक ले सकता है. आपको बता दें कि सेलेक्टेड देशों में इसकी शुरुआत 9 नवंबर से हुई थी. 

लेकिन, फेक अकाउंट्स वेरिफाइड होने की वजह से इसे बंद करना पड़ा था. अब दोबारा कंपनी नए प्लान के साथ इस फीचर को लॉन्च करेगी. भारत में इसको लेकर कहा गया कि इसकी कीमत 719 रुपये हो सकती है. लेकिन, माना जा रहा है कि इस चार्ज में बदलाव किया जाएगा. 

Leave A Comment

1 Comments

Recent News

नैचुरल स्टार नानी ने जारी किया अपनी बहन की सीरीज का टीजर, दिलचस्प है...

नेचुरल स्टार नानी (Natural Star Nani) इन दिनों अपने अपकमिंग एंथोलॉजी Meet Cute के साथ डिजिटल स्ट्...

Twitter Blue इस दिन होगा रिलॉन्च, मस्क का ऐलान, नए-पुराने सभी अकाउंट्स...

Elon Musk ने हाल ही में Twitter Blue लॉन्च किया था. लेकिन, फेक अकाउंट्स के वेरिफाइड होने के बाद इ...

Twitter विवाद से इस इंडियन ऐप का हुआ बड़ा फायदा, बन गया दुनिया में नंब...

Twitter विवाद का फायदा दूसरे माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट्स को मिलता दिख रहा है. अब देशी प्लेटफॉर्म Koo ...

मिशन रिपीट के लिए 69 MLA पर ही भरोसा, फिर चलेगा BJP का 'फॉर्मुला-17?...

27 सालों से गुजरात में जारी शासन को 5 साल और बढ़ान के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 2017 की तरह एक बा...